बरेली, 3 जून 2023 : बरेली में चौपुला पुल के नीचे शराब के नशे में मारपीट करने वाले चार सिपाहियों के खिलाफ घायल पुलिसकर्मी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ प्रथम की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सिपाही रामू सिंह और यशवंत राणा को निलंबित कर दिया है।
सिपाही दिशांत राजपूत और शिवम कुमार लहूलुहान हालत में बृहस्पतिवार रात साढ़े दस बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे। इनके सिर से खून बह रहा था। इन्होंने बताया कि सिर पर लोहे की रॉड मारी गई हैं। हमला करने वाले भी सिपाही हैं।
सिपाही दिशांत राजपूत की ओर से 2018 बैच के सिपाही रामू सिंह व यशवंत राणा समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली में हमला की रिपोर्ट कराई गई है। दिशांत ने बताया कि वह घुड़सवार पुलिस का कांस्टेबल है।
शराब पीने से मना करने पर भड़के थे सिपाही
वह अपने साथी शुभम कुमार के साथ रात में गणना के बाद किसी काम से बाजार गए थे। चौपुला पुल के नीचे लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि शराब दुकान के पास चाय की दुकान के सामने सड़क पर एक सिपाही रामू सिंह शराब पी रहा था। उन्होंने मना किया तो वह भड़क गया।
उन्होंने उसके साथी यशवंत से उसे समझाने के लिए कहा तो रामू ने लोहे की रॉड से उसका और शुभम का सिर फोड़ दिया। दो अन्य सिपाही उनके साथ थे, चारों ही घटना के बाद फरार हो गए। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ प्रथम की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Comentários