google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित डेढ़ वर्ष बाद बहाल, मूल कैडर तमिलनाडु भेजने का निर्णय


लखनऊ, 8 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश शासन नेभ्रष्टाचार के संगीनआरोप में निलंबित 2006 बैच के आइपीएसअधिकारी अभिषेक दीक्षित कोलगभग डेढ़ वर्षबाद बहाल करदिया है। प्रयागराजके तत्कालीन एसएसपीरहे अभिषेक दीक्षितको उनके मूलकैडर तमिलनाडु भेजेजाने का निर्णयकिया गया है।

गृहविभाग ने उन्हेंरिलीव किये जानेका आदेश करदिया है। मंगलवारको उनकी रवानगीहोगी। भ्रष्टाचार के संगीनआरोप में प्रयागराजके तत्कालीन एसएसपीअभिषेक दीक्षित को आठसितंबर 2020 को निलंबितकिया गया था।वह प्रतिनियुक्ति परयहां आये थे।निलंबन के बादउनके विरुद्ध विभागीयजांच लखनऊ कमिश्नरेटके संयुक्त पुलिसआयुक्त (कानून-व्यवस्था) नीलाब्जाचौधरी को सौंपीगई थी।

आइपीएस अभिषक दीक्षित पर एसएसपी प्रयागराज रहने के दौरान अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले व तैनाती को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। साथ ही उनके विरुद्ध पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन न करने व कार्य में शिथिलता बरतने की शिकायतें भी थीं। उनके विरुद्ध विजिलेंस जांच का आदेश भी दिया गया था, जिसमें वह विभागीय अनियमितता बरतने के दोषी पाए गए थे। विजिलेंस ने शासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी।

31 views0 comments

コメント


bottom of page