पीलीभीत, 04 नवम्बर 2022 : स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कायाकल्प अवार्ड योजना के वर्ष 2021-22 में प्रदेश में उच्चतम अंक प्राप्त कर व इकोफ्रेन्डली में जनपद का नाम प्रथम स्थान पर आने के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन होटल सॉलीटेयर में किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक अहम विभाग है, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न योजनाऐं संचालित हैं, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि अच्छी प्रगति से जनपद को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि टीकाकरण सभी बच्चों का कराना चाहिए, जिससे गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, डॉक्टरों व स्टाफ के द्वारा कडी मेहनत कर कोरोना को हराया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों, नर्सों सहित अन्य को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments