लखनऊ, 13 सितंबर 2022 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव तथाप्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियाके राष्ट्रीय अध्यक्षशिवपाल सिंह यादवके बीच बढ़ीतल्खी के बीचमें सपा मुखियाने बड़ा कदमउठाया है। उनकायह कदम डैमेजकंट्रोल के रूपमें भी देखाजा रहा है।
समाजवादी पार्टी केअध्यक्ष उत्तर प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेशयादव ने 19 सितंबरसे होने जारहे विधानमंडल केमानसून सत्र मेंचाचा शिवपाल सिंहयादव के लिएआगे की सीटमांगी है। इटावाके जसवंतनगर सेसमाजवादी पार्टी के विधायकशिवपाल सिंह यादवके लिए अखिलेशयादव ने बड़ीपहल की है।
अखिलेश यादव नेविधानसभा अध्यक्ष सतीश महानाको पत्र लिखकरवरिष्ठ नेता शिवपालसिंह यादव केलिए विधानसभा मेंअग्रिम पंक्ति की सीटआरक्षित करने काअनुरोध किया है।शिवपाल यादव चाहतेहैं कि विधानसभामें उनको बैठनेके लिये पहलीपंक्ति में जगहमिले। समाजवादी पार्टीने भी उनकीमांग का समर्थनकरते हुए विधानसभाअध्यक्ष से यहमांग मानने काआग्रह किया है।
सियासी संभावनाओं नेकाफी तूल पकड़लिया
सपा सुप्रीमोअखिलेश यादव केशिवपाल सिंह यादवके लिए अग्रिमपंक्ति की सीटके लिए मांगनेके बाद सेही सियासी संभावनाओंने काफी तूलपकड़ लिया है।अखिलेश यादव नेविधानसभा में चाचाशिवपाल के लिएआगे की सीटकी मांग करसियासी कवायदों को हवादे दी है।
बढ़ती दूरी कोकम करने काप्रयास
यह अखिलेशयादव ने अपनेऔर प्रासपा प्रमुखशिवपाल यादव केबीच बढ़ती दूरियोंको कम करनेकी कवायद कीहै। लम्बे समयसे शिवपाल सिंहयादव और अखिलेशयादव के बीचचल रही तल्खीके बीच अचानकही अखिलेश यादवचाचा शिवपाल परमेहरबान हो गएहैं।
अखिलेश ने विधानसभामें चाचा केलिए आगे कीसीट मांगी है।सिर्फ बातों मेंही नहीं, बल्किअखिलेश ने बाकायदाविधानसभा में नेताविरोधी दल कीहैसियत से स्पीकरसतीश महाना कोपत्र लिख हैकि शिवपाल सिंहयादव को प्रथमपंक्ति में सीटदी जाए।
शिवपाल लगा रहेहैं अनदेखी काआरोप
शिवपाल सिंह यादवने बीते दिनोंलगातार अखिलेश यादव परपार्टी के पुरानेनेताओं की अनदेखीका आरोप लगाया।इतना ही नहींविधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादीपार्टी के खराबप्रदर्शन के बादशिवपाल सिंह नेअक्सर ही अखिलेशयादव को निशानेपर ले उन्हेंअपनी अनदेखी औरसम्मान ना देनेकी बात कहीहै।
डैमेज कंट्रोल करनेके लिए ऐसाफैसला
राजनितिक विषेशज्ञों कामनना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव केलिहाज से अखिलेशने चाचा शिवपालसे बनी दूरियोंको कम करनेऔर रिश्तों कोलेकर डैमेज कंट्रोलकरने के लिएऐसा फैसला लिया।यह भी मानाजा रहा हैकि चाचा शिवपालकी इज्जत बढ़ानेके लिए भतीजेअखिलेश ने यहबड़ी पहल कीहै। अब देखनाहै कि शिवपालपर इसका क्याअसर होता है।इन दिनों जिसतरीके से शिवपालआये दिन अखिलेशपर निशाना साधरहे हैं, ऐसानहीं लगता हैकि शिवपाल कीतरफ से कोईसकारात्मक प्रतिकिया दी जाएगी।
Comments