google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

टैक्स लायर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न, निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण



रिपोर्ट - आदेश शुक्ला (@aadeshShuklaa)


लखनऊ। टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ के सत्र 2021-22 की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनका शपथ ग्रहण समारोह “अधिवक्ता कक्ष, चतुर्थ तल, वाणिज्य कर भवन, ५ मीराबाई मार्ग, लखनऊ में आज अपराह्न ३.३० बजे सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अथिति श्री जय नारायण पाण्डेय –को चेयरमैन व सदस्य बार काउन्सिल ऑफ़ उ०प्र० द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ निम्नवत् दिलाई गई:



पद                          नाम 
अध्यक्ष                      श्री आत्मा राम गुप्ता 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष                श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता
उपाध्यक्ष                    श्री राकेश कुमार गुप्ता 
महासचिव                   श्री कैलाश कुमार  अवस्थी 
संयुक्त सचिव                श्री अमित  सिन्हा 
वित्त सचिव                  श्री सैय्यद रजा अब्बास 
पुस्तकालय सचिव             श्री आशीष कुमार यादव 
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य       श्री राजीव शर्मा 
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य       श्री जय कुमार जयसवाल 
सदस्य कार्यकारिणी           श्री मुदित कुमार मिश्रा 
सदस्य कार्यकारिणी           श्री राम कुमार यादव 

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य उमेश चन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त निर्वतमान अध्यक्ष जयराम श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति बार काउंसिल ऑफ़ उ०प्र० के को-चेयरमैन व सदस्य जय नारायण पाण्डेय जी को कर अधिवक्ताओं की प्रमुख समस्या अधिवक्ता व्यवसाय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने व बार काउन्सिल ऑफ़ उ.प्र. द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस के सम्बन्ध में निर्धारित शर्त कि वादों के प्रतिनिधित्व में प्रत्येक वर्ष का कम से कम एक वकालतनामा/आदेश प्रस्तुत किए जाने से संबंधित नियम में कर अधिवक्ताओं के प्रति शिथिलता बरते जाने का अनुरोध किया गया I श्री श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जी.एस.टी. व इनकम टैक्स की प्रैक्टिस पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाने के कारण वकालतनामा प्रस्तुत किए जाने के सम्बन्ध में अनिवार्यता लगभग समाप्त कर दी गई है I


अतः कर अधिवक्ता प्रत्येक वर्ष का वकालतनामा / आदेश प्रस्तुत करने में असमर्थ है। क्योंकि ऑनलाइन कार्य हेतु इनकम टैक्स व जी.एस.टी. विभाग द्वारा भी इस सम्बन्ध में अलग से कोई लॉग-इन-आई-डी नहीं दिया गया है, जिससे कि कर अधिवक्ता अपना सी.ओ.पी. नम्बर / एनरोलमेंट नम्बर डालकर कार्य कर सके तथा अपना प्रतिनिधित्व प्रमाणित करा सकें । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण पाण्डेय जी के द्वारा उक्त दोनों समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वाशन दिया गया I नवनिर्वाचित अध्यक्ष आत्मा राम गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया, एवं आत्मा राम गुप्ता द्वारा अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जतायी गई I अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अधिवक्ता बन्धुओं/सम्मानित सदस्यों के प्रति श्री कैलाश कुमार अवस्थी महासचिव महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन

108 views0 comments

Comments


bottom of page