google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

टेंशन न लें, ये 12 तरह के फोटो पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं मतदान


बागपत, 9 फरवरी 2022 : बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा क्षेत्र में कल मतदान होगा। 948623 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाता में आइडी के अभाव में किसी को भी वंचित नहीं रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 12 तरह की फोटो मतदान से वंचित नहीं रहेगा। इन आइडी में किसी एक को दिखकर मतदान कर सकते है। विधानसभा चुनाव क्षेत्र 50 छपरोली से 11 प्रत्याशी, 51 बड़ौत से छह प्रत्याशी, 52 बागपत से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

जनपद में तीनों विधानसभाओं के 522 मतदान केंद्रों पर 1047 बूथ बनाए गए हैं। जिले में 948623 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 522508 व महिला मतदाता 426074 व 41 अन्य हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम राजकमल यादव ने आइडी के अभाव में किसी को भी मतदान से वंचित नहीं रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के 12 तरह की फोटोयुक्त आइडी जारी है, जिसमें से एक को दिखाकर मतदाता वोट कर सकते है। इन आइडी को लेकर मतदाता अपने बूथों पर जाकर मतदान कर सकते है। कोई भी मतदान अधिकारी उन्हें मतदान करने से नहीं रोकेगा।

ये हैं 12 तरह की आइडी

आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकार या गैर सरकारी कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक या एमएलसी द्वारा जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड आदि हैं।

8 views0 comments

Comments


bottom of page