मथुरा, 9 सितंबर 2022 : जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के दौरान वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ में दबकर श्रद्धालुओं की मौत के बाद यूपी सरकार इस मामले में गंभीर है। शासन के निर्देश पर मथुरा के जिलाधिकारी ने काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है। मंदिर में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के इरादे से शुक्रवार को सुबह पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम पहुंच गए हैं।
बैठक स्थल पर प्रवेश करते प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की बैठक करने वृंदावन में सुबह करीब 11 बजे पहुंचे हैं। पर्यटक सुविधा केंद्र में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, डीएम नवनीत चहल, एसएसपी अभिषेक यादव व विप्रा अधिकारियों के साथ विचार विमर्श चल रहा है। बैठक में लेखपालों द्वारा तैयार पार्किंग स्थलों का नक्शा व खसरा आदि के कागजात मंगाए गए हैं।
Comentarios