पीलीभीत, 05 दिसम्बर 2022 : शहरकांग्रेस कार्यालय पर होनेवाले नगर निकायचुनाव व ब्रजप्रांत में चलनेवाली राज्यस्तरीय भारतजोड़ो यात्रा केप्रचार प्रसार के संबंधमें शहर कांग्रेसकमेटी के पदाधिकारी , वार्ड अध्यक्षों, और नगरनिकाय चुनाव मेंहिस्सा लेने वालेवार्ड अध्यक्षों, औरपालिका अध्यक्ष को लेकरइस मीटिंग काआयोजन किया गया।
यह प्रस्तावितमीटिंग शहर अध्यक्षअभिनय गुप्ता ( गोल्डी ) के नेतृत्व मेंकरी गई, इसमेंमुख्य बिंदु आनेवाले निकाय चुनावमें पार्टी द्वाराप्रत्येक वार्ड में पार्टीप्रत्याशियों को लेकरविचार विमर्श करागया और वार्डअध्यक्षों से इसविषय में अलग-अलग मंत्रणाकी गई, पार्टीद्वारा आने वालेनिकाय चुनाव मेंमजबूती के साथप्रदर्शन करा जाएगाऔर अधिक सेअधिक वार्ड मेंअपने प्रत्याशियों कोजितवा कर लायाजाएगा।
इसके अतिरिक्तपालिका अध्यक्ष के लिएसंभावित प्रत्याशियों के विषयमें भी चर्चाकरी गई, इसकेअतिरिक्त प्रदेश में 8 दिसंबरसे शुरू होनेवाली ब्रज प्रांतकी राज्य स्तरीयभारत जोड़ो यात्राके प्रचार प्रसारके संबंध मेंभी चर्चा करीगई, इस यात्रामें मुख्य रूपसे प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित द्वारा 8 दिसंबर को शाहजहांपुरसे यात्रा प्रारंभकरके 20 दिसंबर को मथुरामें समापन कराजाएगा , जिसमें बड़े स्तरसे देश वप्रदेश के बड़ेकांग्रेसी नेता गणभाग लेंगे, यहयात्रा 8 दिसंबर को पीलीभीतजिले में प्रवेशकरेगी।
इस यात्रामें भी जिलाव शहर स्तरपर अधिक सेअधिक संख्या मेंकैसे प्रतिभाग कराजाए ,इस परभी मंत्रणा कीगई। आज केइस कार्यक्रम मेंप्रदेश सचिव वजिला प्रभारी अनूपवर्मा भी वर्चुअलतरीके से कार्यकर्ताओंसे जुड़े रहे, आज के इसकार्यक्रम में पीसीसीसदस्य दिनेश कटियार, जिला संगठनउपाध्यक्ष आशुतोष अग्निहोत्री, नीरजविक्रम, हनीफ अंसारी, सैयद अफजाल श्रीकिशन, रेहाना परवीन, प्रवीण मिश्रा, आलोक कोहली, रफीकअंसारी, जाकिर, नफीसा शेख, पवन यादव, अजीजुररहमान, अयाज, वार्ड अध्यक्षराजेश , मोहित, मनोज ,सुशील, माजिद, हरि शंकर, मारूफ शमसी, आरिफअंसारी, मोहित अग्रवाल ,रिजवान ,रजत कृष्णा कश्यप ,समद, तस्लीम रिजवान ,गौरव शर्मा, बृजेशकुमार आदि। वार्डअध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentários