अंबेडकरनगर, 3 जनवरी 2022 : जिला मजिस्ट्रेट के यहां से जारी कुर्की का आदेश लेकर माफिया अजय सिपाही का घर ध्वस्त करने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम को जेसीबी ही नहीं मिली। लिहाजा कुर्की की कार्रवाई के साथ उसका घर सील कर पुलिस व प्रशासन की टीम लौट आई। प्रशासन ने माफिया के अधिवक्ता को कुर्क किए गए सामानों की सूची की प्रति मौके पर ही उपलब्ध कराई। एसडीएम भीटी ने अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, कई थानों की पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की।
एसडीएम भीटी दीपक वर्मा के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ भीटी रुक्मिणी वर्मा, अहिरौली, महरुआ, भीटी, इब्राहिमपुर, बेवाना, अलीगंज समेत सात थानों की पुलिस व पीएसी के साथ उसका घर ध्वस्त घर करने पहुंचे। वहां पहले से मौजूद माफिया की अधिवक्ता नीरज सिंह ने डीएम के समक्ष अपना पक्ष रखने का समय मांगते हुए विधिक तरीके से कार्रवाई की मांग की। इस पर सहमति बनने के बाद प्रशासन ने गेट खोलवाया। घर में मौजूद करीब 50 महिलाओं, माफिया के परिवार के सदस्यों, मवेशियों को बाहर निकालकर कार्रवाई शुरू की। पूरे घर की तलाशी ली, सामानों की सूची तैयार करते हुए अपना ताला लगा दिया। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई करते हुए मुख्य समेत पिछले गेट पर कार्रवाई से संबंधित बैनर, अपना ताला जड़ते हुए मकान को सील कर दिया।
Comments