google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मतांतरण के लिए स्वजनों संग पति को धमकाया, धर्म छिपाकर की थी शादी


अयोध्या, 20 सितंबर 2022 : मतांतरण के लिएयुवक को धमकानेवाले को पुलिसमुठभेड़ में गिरफ्तारकिया गया है।अभियुक्त ने बचनेके लिए पुलिसपर फायरिंग की, लेकिन पुलिस टीमके सदस्य बाल-बाल बचगए। पुलिस कीजवाबी फायरिंग मेंअभियुक्त के एकपैर में गोलीलगी है। जमथराघाटके निकट हुईइस घटना मेंकोतवाली अयोध्या और कैंटपुलिस की संयुक्तटीम शामिल थी।पकड़ा गया अभियुक्तनिसार उर्फ राजूशहनवां का रहनेवाला है। शहनवाजपुरहलकारा का पुरवानिवासी जगवीर ने निसारसहित अपनी पत्नीपूजा उर्फ हसीनाबानो व उसकेपिता अमानत उल्लाह, बहन सकीना वमां पर इस्लामस्वीकार करने केलिए धमकाने कामुकदमा पंजीकृत कराया है।

जगवीर ने बतायाकि हसीना सेउसकी शादी 12 वर्षपूर्व हुई थी।जगवीर के रिश्तेदारको हसीना अयोध्याकैंट रेलवे स्टेशनपर मिली थी।उस वक्त वहपरेशान हाल थी।उसने अपनी पहचानछुपाते हुए नामपूजा तथा पताप्रतापगढ़ का बताया।रिश्तेदार ने उसेजगवीर के पिताबाबूराम से मिलाया।परिवार में विचार-विमर्श के उपरांतबाबूराम ने जगवीरऔर पूजा कीकोर्ट मैरिज करादी। यह घटनावर्ष 2011 की है।

जगवीर को पूजाउर्फ हसीना सेदो बच्चे भीहैं। जगवीर काकहना है किउसकी अनुपस्थिति मेंनिसार अक्सर उसकेघर आता जाताथा। पूजा उर्फहसीना बानो नेजगवीर को बतायाकि निसार रिश्तेमें उसका भाईहै। गत 12 अगस्तको जगवीर जबअपने घर पहुंचातो देखा किपूजा नमाज पढ़रही थी। कुछबाहरी लोग भीमौजूद थे, जिन्हेंहसीना ने अपनामाता-पिता वभाई, बहन बताया।

हसीना, नासिर ववहां उपस्थित लोगोंने जगवीर परइस्लाम स्वीकार करने कादबाव बनाया। बातन मानने परसिर धड़ सेअलग करने कीधमकी दी। आसपासके लोगों कोएकत्र होता देखअपने स्वजन कोबचाने के लिएहसीना ने अपनासिर दीवार परपटकना आरंभ करदिया, जिससे वहघायल हो गई।गत 14 अगस्त कोहसीना अन्य आरोपियोंके साथ घरमें रखे आभूषण, 50 हजार रुपये नकद औरबैंक तथा बच्चोंके बीमा संबंधीअभिलेख जबरदस्ती लेकर चलीगयी।

इस मामलेमें स्थानीय पुलिसएवं मुख्यमंत्री पोर्टलपर भी शिकायतकी गई है।एसएसपी प्रशांत वर्मा नेबताया कि पुलिसमुठभेड़ में निसारको गिरफ्तार करलिया गया है।जगवीर की पत्नीऔर उसके स्वजनप्रतापगढ़ जिले केबढ़नपुर निवासी हैं, जिनकीतलाश की जारही है।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0