google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

'सीएम बनने के लिए लालू ने मेरे पति को मरवा दिया'

chandrapratapsingh

पटना, 18 अक्टूबर 2023 : भाजपा सांसद रमा देवी ने राजद प्रमुख लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सीएम बनने के लिए उनके पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या करा दी थी। बता दें कि रमा देवी पटना के गर्दनीबाग में यह बात कही है।

रमा बोलीं- बेल पर बाहर है लालू परिवार

मंच को संबोधित करते हुए भाजपा संसाद ने कहा कि पूरा लालू परिवार बेल पर है। उन्होंने कहा कि लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव सभी लोग जमानत पर बाहर हैं। रमा ने आगे कहा कि जनता सब जानती है कि उनके पैसों का किस तरह से बंदरबांट किया गया। सभी को पता है कि लालू परिवार ने किस तरह से घोटाला किया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि जनता सब जानती है कि किस तरह ये लोग गोली चलवा कर राज्य को चलाते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें जनता जवाब देगी। अपने संबोधन के दौरान रमा देवी ने कहा कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके पति बृज बिहारी प्रसाद को मरवा दिया।

उन्होंने कहा, 'मोतिहारी से सीट जीतने के बाद राजद को हमने 12 साल दिए, इससे लालू को लगा कि हम मुख्यमंत्री बन जाएंगे, इसलिए मेरे पति को मरवा दिया।'

जवाब देने के लिए हम काफी : रमा देवी

रमा देवी ने यह कहा कि इन लोगों को जवाब देने के लिए वह काफी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नारी का सम्मान किया है, उनके पक्ष में बिल पास कराया है। यह लोग (लालू परिवार) केवल अपने घर की नारी का सम्मान करना जानते हैं।

गौरतलब है कि 13 जून, 1998 को बृज बिहार प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मशहूर कान्ट्रैक्ट किलर श्री प्रकाश शुक्ला का नाम सामने आया था।



1 view0 comments

Comments


bottom of page