google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन रहा हंगामेदार, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विधायी कार्य सम्पन्न


लखनऊ, 6 दिसंबर 2022 : यूपी विधानसभा के शीतकालीनसत्र का आजमंगलवार को दूसरादिन है। इसदौरान सपा विधायकोंने सदन कीकार्रवाई के दौरानजमकर हंगामा काटा।सपा विधायकों नेमैनपुरी और रामपुरउपचुनाव के दौरानधांधली करने काआरोप लगाकर शोरमचाना शुरु करदिया। जिसके बादविधानसभा अध्‍यक्षसतीश महाना नेसदन की कार्यवाहीका स्‍थगितकर दिया।

उपुचनाव में मतदानन करने देनेका आरोप लगाकरकाटा हंगामा

रामपुर उपचुनाव मेंमहिलाओं, बुजुर्गों और युवाओंको वोट नडालने देने काआरोप लगाकर विधानसभामें सपा सदस्योंका हंगामा औरनारेबाजी की। इतनाही नहीं सपाविधायक ने सदनकी कार्यवाही कोइंटरनेट मीडिया पर लाइवकर दिया। जिसकेबाद सदन मेंहंगामा शुरु होगगया। हंगामे केकारण विधानसभा अध्यक्षने सदन कीकार्यवाही को 15 मिनट केलिए स्थगित किया।बाद में सदनके स्थगन कीअवधि को 15 मिनटऔर बढ़ाया गया।

योगी सरकारने पेश कियाथा अनपूरक बजट

सत्र केपहले दिन यानीसोमवार को विधानसभामें योगी सरकारने चालू वित्तीयवर्ष के लिए 33769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरकबजट पेश कियाथा। वित्त मंत्रीसुरेश कुमार खन्नाने बताया किअनुपूरक बजट में 14000 करोड़ की नईमांगें शामिल की गईहैं। आज इसपरबहस होनी थीलेकिन सपा विधायकोंने सदन मेंहंगामा शुरु करदिया।

12 views0 comments

Comments


bottom of page