google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

कल पैतृक गांव जाकर मां से निभाया वादा पूरा करेंगे सीएम योगी


लखनऊ, 2 मई 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीके रूप मेंदूसरी पारी शुरूकरने वाले योगीआदित्यनाथ लम्बे समय बादअपने पैतृक गांवजाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथका तीन मईसे तीन दिवसीयउत्तराखंड का दौराहै। इस दौरानवह अपने पैतृकगांव पंचूर केसाथ गृह ब्लाकयमकेश्वर भी जाएंगे।इसके साथ हीहरिद्वार में उत्तरप्रदेश के पर्यटकआवास गृह कालोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकोरोना संक्रमण काल केदौरान 20 अप्रैल 2020 को पिताआनंद सिंह बिष्टके निधन केबाद उनके अंतिमदर्शन करने अपनेपैतृक गांव नहींजा सके थे।इसका उनको काफीमलाल भी थाऔर उन्होंने पत्रभेजकर अपनी मांसे वादा कियाथा कि वहअपने पैतृक गांवआएंगे। योगी आदित्यनाथके मूल गांवपंचुर में उनकीमां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेन्द्रसिंह बिष्ट औरछोटे भाई महेन्द्रसिंह बिष्ट कापरिवार रहता है।इससे पहले योगीआदित्यनाथ 11 फरवरी 2017 को आखिरीबार अपने घरगए थे। तबसे उनकी मांऔर स्वजन उनसेमिलने का इंतजारकर रहे हैं।योगी आदित्यनाथ पिताआनंद सिंह बिष्टके निधन परभी अपने पैतृकगांव नहीं जापाए थे। बहनशशि पयाल नेउत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव जीतने केबाद मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से बातकी थी। योगीआदित्यनाथ ने उनसेवादा किया किशपथ ग्रहण करनेके बाद समयमिलते ही वहएक बार सबसेमिलने गांव आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथउत्तराखंड दौरे परमंगलवार को देहरादूनपहुंचेंगे। इसके बादचार मई कोवह अपने गृहब्लाक यमकेश्वर केबिथ्याणी के गुरुगोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजितकार्यक्रम में हिस्सालेंगे। इससे पहलेदेहरादून में मार्चमें उत्तराखंड केमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीके शपथ मेंशामिल होने केसाथ विधानसभा चुनावमें प्रचार केदौरान भी वहअपने गांव नहींजा सके थे।वह उत्तराखंड विधानसभाके चुनाव मेंकुछ प्रत्याशियों केचुनाव प्रचार केसिलसिले में गएथे।

उत्तराखंड दौरे परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथपांच मई कोहरिद्वार में उत्तरप्रदेश के पर्यटकआवास गृह काउद्घाटन करेंगे। इसी दौरानसीएम योगी आदित्यनाथहरिद्वार में आयोजितकार्यक्रम के दौरानपरिसंपत्तियों के बंटवारेमें हिस्से मेंआए अलकनंदा होटलको उत्तराखंड कोसमर्पित कर सकतेहैं।
22 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0