लखनऊ, 16 अप्रैल 2022 : गोरखपुर के विख्यात गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। अब उसके खिलाफ हर मामले की सुनवाई लखनऊ की एनआइए/एटीएस कोर्ट में होगी। इसके साथ ही अब्बासी पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूपीएपी) के तहत कार्रवाई करके एटीएस उसको आतंकी भी घोषित कर सकती है।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर हमले के मामले में आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उसको गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उसके मामले लखनऊ के एनआइए/एटीएस कोर्ट में ट्रांसफर करने के साथ ही उसके खिलाफ यूपीएपी की धारा भी बढ़ा दी है। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। आगे का केस लखनऊ एनआईए /एटीएस कोर्ट में चलेगा।
Comments