लखनऊ, 19 दिसंबर 2023 : शासन ने मंगलवार दो आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक एसएसआइटी लखनऊ के पद पर तैनात देव रंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ और पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात पूजा यादव को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। मंगलवार को ही शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा ने लापरवाही में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि तीन प्रभारियों व 50 उपनिरीक्षकों के थाने बदले दिए।
शाहजहांपुर जिले के सदर की उस्मानबाग चौकी प्रभारी परमित कुमार की मनमानी को लेकर एसपी के पास शिकायतें पहुंच रहीं थीं। विभागीय काम मे लापरवाही बरतने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। सिंधौली के कोरोकुइयां चौकी प्रभारी रणजीत सिंह को यहां भेजा गया हैं।
चंद्र प्रकाश शुक्ला को बनाया गया प्रभारी निरीक्षक
आइजीआरएस सेल के प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला को रामचंद्र मिशन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि खुटार के एसओ ओमप्रकाश को अल्हागंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसओ अल्हागंज संजय कुमार को खुटार भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त 50 अन्य उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया।
पुलिस लाइंस में तैनात सत्य सिंह को अपराध निरीक्षक रोजा बनाया गया। पुलिस लाइंस में तैनात राकेश सिंह को आइजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कानून व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर करने के उद्देश्य से फेरबदल किया गया है।
Comments