google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

दो जुलाई को गोमती एक्सप्रेस निरस्त, तेजस का बदलेगा रूट, खबर पढ़कर बनाएं यात्रा की योजना


लखनऊ, 11 जून 2022 : उत्तर रेलवे के ग़ाजि़याबाद-टूंडला सेक्‍शनके ग़ाजि़याबाद-मारीपतस्‍टेशनों केबीच ओवरब्रिज कानिर्माण होगा। इस कारणदो जुलाई कोलखनऊ से नईदिल्ली जाने वालीगोमती एक्सप्रेस निरस्तरहेगी। वापसी में नईदिल्ली से लखनऊआने वाली गोमतीएक्सप्रेस का संचालनभी दो जुलाईका नहीं होगा।दो और नौजुलाई को ट्रेन 82501 लखनऊ-नई दिल्‍ली तेजसएक्‍सप्रेस कानपुरकी जगह लखनऊ-मुरादाबाद होकर नईदिल्ली रवाना होगी।

दो जुलाईको 82502 नई दिल्‍ली-लखनऊजंक्शन तेजस एक्‍सप्रेस दोपहर 3:40 बजेके स्थान परशाम 6:40 बजे चलेगी।इसी तरह 14,15,16,21,22,25,29,30 जून, तीन, चार और पांचजुलाई को लखनऊसे रवाना होनेके बाद ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्‍सप्रेस को परिवर्तितरूट खुर्जा-मेरठछावनी-सहारनपुर-अंबालाहोकर चलाया जाएगा।ट्रेन 02569 दरभंगा-नई दिल्लीक्लोन एक्सप्रेस को 14 जून से पांचजुलाई तक लखनऊव मुरादाबाद होकरचलाया जाएगा।

दो जुलाईको 12566 नई दिल्‍ली दरभंगाबिहार संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबादके रास्ते लखनऊआएगी। वहीं 30 जूनऔर सात जुलाईको 14619 अगरतला-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस कानपुर-प्रयागराजकी जगह लखनऊहोकर गुजरेगी। दोजुलाई को यात्राआरंभ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्‍सप्रेस अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलेगी।ट्रेन 22540 आनंद विहारटर्मिनल-मऊ एक्‍सप्रेस शाम 4:45 बजेके स्थान पर 6:50 बजे चलेगी।

नौ जुलाईको नई दिल्लीलखनऊ गोमती एक्सप्रेसदोपहर 1:20 बजे चलेगी।उत्तर रेलवे केमुख्य जनसंपर्क अधिकारीदीपक कुमार नेबताया कि ब्लाकके दौरान 15025 मऊ-आनंद विहारटर्मिनल एक्‍सप्रेस, 13413 मालदा टाउन-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस, दरभंगा-नईदिल्‍ली बिहारसंपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस, 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्‍सप्रेस, 22433 गाज़ीपुर सिटी-आनंदविहार टर्मिनल सुहेलदेवएक्‍सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्‍ली गोमतीएक्‍सप्रेस, 10 मिनटसे लेकर 2:15 मिनटतक रोकी जाएंगी।
3 views0 comments

Comments


bottom of page