google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

उमेश हत्याकांड: एक और VIDEO आया सामने, 21 फरवरी को भी ताक में थे शूटर


प्रयागराज, 3 मई 2023 : उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े शूटर्स भले ही ढेर किए जा चुके हो लेकिन इससे जुड़े खुलासों का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। अब इस हत्याकांड से जुड़ा एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है।

गतिविधियां देखने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शूटर्स 21 फरवरी को भी उमेश पाल की हत्या करने की तैयारी से आए थे लेकिन आखिरी समय में पुलिस जीप आ जाने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गई थी। ठीक ऐसा ही दृश्य 24 फरवरी को भी नजर आया जब शातिरों उमेश पाल पर हमले करके उसकी हत्या को अंजाम दिया था।

इस वीडियो में अतीक अहमद और अशरफ के गुर्गों ने 21 फरवरी की शाम भी उमेश पाल को सुलेम सराय जयंतीपुर में घर के बाहर हमले की कोशिश की थी। सभी शूटर उनके घर की गली के बाहर पहुंच भी गए थे। लेकिन उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं और क्रेटा कार भी दिखाई दे रही है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page