google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के 33 वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी


लखनऊ, 14 जून 2022 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नेआज लखनऊ मेंउत्तर प्रदेश कृषिअनुसंधान परिषद के 33वेंस्थापना दिवस परराष्ट्रीय संगोष्ठी का वर्चुअलीशुभारंभ किया। वर्चुअल संगोष्‍ठी मेंदेशभर के वैज्ञानिकोंने हिस्‍सालिया।

मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथने वर्चुअली संबोधनकरते हुए कहाकि उत्‍तरप्रदेश के पास 12 फीसदी कृषि भूमिहै पर उत्‍तर प्रदेश 20 फीसदी खाद्यान्न का उत्‍पादन करताहै। ये दिखाताहै कि उत्‍तर प्रदेशके पास कितनापोटेंशियल है। प्रदेशमें 2017 में हमारीसरकार बनने केबाद हमने किसानोंके लिए कर्जमाफ किया।
सीएम योगीने कहा, हमारीसरकार ने कृषितकनीकि के जरिएअन्‍न दाताकिसान की आयबढ़ाने का प्रयासकिया है। उन्‍होंने कहा किमुझे उम्‍मीदहै कि पूरेदिन चलने वालीइस संगोष्‍ठीके जरिए हमारेवैज्ञानिक वो तरीकानिकालने में सक्षमहोंगे जिससे हमअन्‍न दाताकिसान की आयको बढ़ा सकें।

मुख्‍यमंत्रीने कहा किहमारी सरकार नेप्रदेश की 21 लाख हेक्‍टेयर भूमि‍ को सिंचाई कीअतरिक्‍त सुविधाउपलब्‍ध करवाईहै। हमने प्रदेशमें लंबित पड़ीपरियोजनाओं को पूराकर अन्‍नदाता किसान कीसमस्‍याओं कोदूर करने काप्रयास किया है।पूर्व की सरकारमें चीनी मिलेंबंद करने कीनौबत आ गईथी। हमारी सरकारमें बंद होनेवाली चीनी मिलोंको दोबारा जीवनमिला।

मुख्‍यमंत्रीबोले, हमारे किसानोंकी आय बढ़ानेके लिए मैंयहां मौजूद वैज्ञानिकोंको आमंत्रित करताहूं। वे शोधकरें और कृषिके ऐसे तरीकेखोजें जिसमें कमलागत से अधिकउत्‍पादन कियाजाए। जिससे हमारे अन्‍नदाताकिसानों की आयको बढ़ाया जासके। प्रदेश केजिलों में हमटेस्‍टिंग लैबभी स्‍थापितकर रहे हैं।जिससे किसान भाईयोंको इसकी मददमिले।

मुख्यमंत्री ने कहाहै कि अबगो आधारित प्राकृतिकखेती करके यूपीको जैविक प्रदेशबनाना है। उन्होंनेकहा कि केंद्रसरकार गंगा केदोनों किनारों परपांच पांच किलोमीटरक्षेत्रफल में प्राकृतिकखेती को बढ़ावादेगी। वहीं राज्यसरकार बुंदेलखंड केसभी सात जिलोंमें गो आधारितप्राकृतिक खेती कराएगी।इसके लिए जिलोंमें टेस्टिंग लैबबनाए जा रहेहैं। विषमुक्त खेतीकरके किसानों कीआमदनी बढ़ाने कोसरकार प्रयासरत है।

कृषि मंत्रीसूर्य प्रताप शाहीने कहा किरासायनिक खाद काप्रयोग करने सेमिट्टी खराब होगई है, उत्पादकताव पौष्टिकता घटनातय है इसकेलिए जैविक खेतीको अपनाना होगा।प्रदेश में तिलहनका उत्पादन बढ़ाहै कुछ हीवर्षों में यूपीदलहन व तिलहनउत्पादन में आत्मनिर्भरबनेगा। समारोह में 20 प्रगतिशीलकिसानों को सम्मानितकिया गया।
8 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0