एसएसपी समेत पूरे प्रदेश में पुलिस की हरकतों पर निगाह रखने के लिए सरकार ने लगाई तीसरी आंख
- statetodaytv

- Jul 16, 2020
- 1 min read

उत्तरप्रदेश में पुलिस कमिशनरी व्यवस्था के खिलाफ जोर आजमाइश शुरू हो गयी है आईएएस लॉबी ने अपने तरकश में कई तीर सजा लिए हैं फिलहाल कमिश्नरी व्यवस्था के 6 माह पुरे होने पर सरकार इसकी समीक्षा करके कई और जिलों में इसे लागू कराने पर गंभीर है।
उत्तर प्रदेश की पुलिस में बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब जिले के कप्तान के अलावा हर जिले के लिए एक अलग नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा जो सीनियर आईपीएस होगा। नोडल अधिकारी जिले के कप्तान से लेकर पूरे जिले की पुलिसिंग पर सरकार को रिपोर्ट देगा। डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान लखनऊ पुलिस की रिपोर्ट देंगे। एडीजी संजय सिंघल नोएडा की पुलिसिंग रिपोर्ट देंगे। एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर संभल के नोडल अफसर बनाए गए हैं। इसी तरह सभी 75 जिलों के लिए अलग से नोडल अधिकारी किए गए तैनात किये गए हैं।
बड़े जिलों में तैनात नोडल के नाम-
कानपुर-बी पी जोगदंड , बरेली-अभय प्रसाद , मेरठ-संदीप सालुंके, आगरा-आनन्द कुमार, प्रयागराज-पी वी रामाशास्त्री, गोरखपुर-डीके ठाकुर, वाराणसी-दीपेश जुनेजा
टीम स्टेट टुडे




Comments