यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों SP इधर से उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट
- chandrapratapsingh
- Nov 12, 2022
- 1 min read

लखनऊ, 11 नवम्बर 2022 : उत्तर प्रदेश में नगरनिकाय चुनाव सेपहले अफसरों केतबादलों का दौरजारी है। सरकारने शुक्रवार को 11 आइपीएस अधिकारियों के तबादलेकर दिए हैं।इनमें 5 जिलों के वरिष्ठपुलिस अधीक्षक वपुलिस अधीक्षक भीशामिल हैं। बाराबंकीके पुलिस अधीक्षकवत्स को केंद्रीयप्रतिनियुक्ति के लिएकार्यमुक्त कर दियागया है। उनकेस्थान पर दिनेशकुमार सिंह कोबाराबंकी का नयाएसपी बनाया गयाहै।
उत्तर प्रदेश सरकारने पांच जिलोंके पुलिस कप्तानसहित 11 आइपीएस अफसरों केतबादले कर दिएहै। कौशांबी मेंपुलिस अधीक्षक पदपर तैनात हेमराजमीना को मुरादाबादका वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक बनाया गया है।उन्नाव में सिद्धार्थशंकर मीना नएपुलिस अधीक्षक बनाएगए हैं। वेअभी तक प्रयागराजमें पुलिस अधीक्षकरेलवे के पदपर तैनात थे।
पुलिस अधीक्षक सतर्कताअधिष्ठान लखनऊ मेंतैनात ओमवीर सिंहको गाजीपुर कापुलिस अधीक्षक बनायागया है। बृजेशकुमार श्रीवास्तव कोकौशांबी का पुलिसअधीक्षक बनाया गया है।वे अभी कानपुरकमिश्नरेट में अपरपुलिस उपायुक्त केपद पर तैनातथे। एसपी बाराबंकीअनुराग वत्स कोगृह मंत्रालय भारतसरकार की प्रतिनियुक्तिके लिए कार्यमुक्तकर दिया गयाहै। दिनेश कुमारसिंह को बाराबंकीका नया एसपीबनाया गया है, वह एसपी अभिसूचनामुख्यालय, लखनऊ केपद पर तैनातथे।
जारी कीगई तबादला सूचीके अनुसार हेमन्तकुटियाल को एसएसपीमुरादाबाद से डीजीपीमुख्यालय में प्रतीक्षासूची में डालदिया गया है।कुछ दिन पहलेअपराधी को पकड़नेउत्तराखंड गई मुरादाबादपुलिस की टीमकी फायरिंग मेंमहिला की मौतके बाद शासनने एसएसपी कीभूमिका को लेकरनाराजगी जताई थी।उनका स्थानांतरण इसघटना से जोड़करदेखा जा रहाहै। बोत्रे रोहनप्रमोद को एसपीगाजीपुर के पदसे हटाकर प्रतीक्षासूची में करदिया गया है।
इसी प्रकारप्रतीक्षा सूची मेंचल रहे निखिलपाठक को एसपीक्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ केपद पर नईतैनाती मिली है।बृजेश सिंह कोएसपी क्षेत्रीय अभिसूचनालखनऊ के पदसे एसपी कानूनएवं व्यवस्था डीजीपीमुख्यालय के पदपर भेजा गयाहै। एसपी उन्नावदिनेश त्रिपाठी कोभी सरकार नेप्रतीक्षा सूची मेंडाल दिया है।
Comentários