google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में 150 ग्राम पंचायतें छह माह में बनेंगी माडल, तेजी से कराए जाएंगे विकास कार्य


लखनऊ, 29 जुलाई 2022 : गांवों में अब तेजी से विकास कराकर उन्हें माडल ग्राम पंचायत के रूप में तैयार किया जाएगा, जहां अलग-अलग बिंदुओं की जगह सभी मानकों पर एक साथ पर कार्य कराया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 150 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, योगी सरकार की इन गांवों को छह माह में माडल गांव बनाने की योजना है, ताकि अन्य गांवों को भी उसी तर्ज पर विकसित किया जा सके।

केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय ने सतत विकास के लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर नौ बिंदुओं में बांटकर गांवों में कार्य कराने का निर्देश दिया है। प्रदेश के गांवों को पेयजल, स्वच्छता, जल संरक्षण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर कार्य करते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अब इन्हीं कार्यों को एक साथ कराकर गांवों को माडल ग्राम पंचायत बनाया जाएगा।

इसके तहत संरचनात्मक ढांचे के विकास के साथ सामाजिक-आर्थिक व मानव विकास से संबंधित मानक तय किए गए हैं। इन बिंदुओं पर कार्य कराकर माडल ग्राम पंचायतों को खुद को आंकने के लिए स्वमूल्यांकन करना होगा, शत-प्रतिशत कार्य करने वाली पंचायतों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही वे दूसरी पंचायतों के लिए उदाहरण बन सकेंगी। इसमें योगदान देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

गांवों में उपलब्ध धन से होगा विकासः माडल गांव बनाने के लिए सरकार की ओर से भेजे गए विभिन्न मदों का धन उपयोग किया जाएगा। परफार्मेंस ग्रांट, स्वच्छ भारत मिशन, वित्त आयोग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वच्छता के लिए मिली धनराशि का संबंधित गांव उपयोग कर सकते हैं। छह माह में सभी मानकों को पूरा करने का निर्देश है इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, आजीविका, राजस्व, खाद्य रसद व मनरेगा के गांव स्तर पर तैनात कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य कराएंगे।

90 प्रतिशत कार्य पूरे तो होंगे माडल गांवः अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि जिलों को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी जनपदीय क्रियान्वयन व समन्वय समिति इसके लिए उत्तरदायी होगी। हर बिंदु में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे होने पर उसे माडल गांव माना जाएगा।

विकास के नौ बिंदु

§ 1. सुशासित गांव

§ 2. साफ एवं हरा गांव

§ 3. गरीबी मुक्त बेहतर आजीविका वाला गांव

§ 4. बाल मैत्री गांव

§ 5. विकास में लैंगिक समानता वाला गांव

§ 6. पर्याप्त जल वाला गांव

§ 7. स्वस्थ ग्राम

§ 8. सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव

§ 9. गांव में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता

Yorumlar


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0