लखनऊ, 9 जून 2022 : उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 21 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद फिर 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार की शाम को 17 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। गौरी शंकर प्रियदर्शी को ग्राम्य विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया है। कंचन वर्मा को निबंधन विभाग को महानिरीक्षक बनाया गया है।
Comments