google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डालर करने में नगरीय विकास की बड़ी भूमिका-सीएम


लखनऊ, 23 सितंबर 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने शुक्रवार कोराजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान मेंआयोजित नेशनल अर्बन प्लानिंगएंड मैनेजमेंट कांक्लेवके विशेष सत्रको बतौर मुख्यअतिथि संबोधित किया।उन्होंने कहा किभू-माफिया कोअनियोजित कालोनी बसाने सेपहले ही मजबूतीसे रोकना होगाऔर सुनियोजित नगरविकास पर जोरदेना होगा।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि नगर निकायोंको विकास केनए माडल अपनाकरआत्मनिर्भर बनने परजोर देना होगा।अभी ज्यादातर नगरनिकायों की यहस्थिति है किअगर राज्य सरकारवित्तीय मदद नकरें तो वहअपने कर्मचारियों कावेतन तक नहींदे सकते। देशकी अर्थव्यवस्था कोपांच ट्रिलियन डालरतक पहुंचाने केलिए यूपी कीअर्थव्यवस्था को भीएक ट्रिलियन डालरतक लाना होगाऔर इसमें सुनियोजितनगरीय विकास कीबहुत बड़ी भूमिकाहोगी।

उन्होंने कहा किदेश में सर्वाधिक 24 करोड़ की आबादीवाले राज्य यूपीअगर विकास मेंपिछड़ा तो देशविकास की बुलंदीपर नहीं पहुंचपाएगा। यह मानाजाता है किअगर योजना यूपीमें फेल होगई तो देशमें भी सफलनहीं होगी। पांचसाल पहले प्रदेशमें अर्बनाइजेशन कीगति बहुत धीमीथी और नगरीयविकास सुनियोजित ढंगसे नहीं होताथा। शहरों मेंरहने वाले लोगोंका जीवन नारकीयथा। बीते पांचवर्षों में काफीसुधार करने कीकोशिश की गईहै और यहप्रक्रिया आगे भीजारी है। केंद्रकी योजनाओं कोसबसे बेहतर ढंगसे लागू करनेपर जोर दियाजाता है।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने अधिकारियोंको सलाह दीकि वह इसदो दिवसीय कांक्लेवकी मदद सेअपने नगरी निकायके लिए एकअच्छा प्रेजेंटेशन तैयारकरें और महापौर, सांसद तथा विधायकसे चर्चा करउसे लागू करवानेका प्रयास करें।अर्बन प्लानिंगऔर मैनेजमेंटसमय की मांगहै। जब पैसादेकर भी लोगसुविधा नहीं पातेहैं तो उनकाभरोसा व्यवस्था सेउठता है।

कार्यक्रम में नगरविकास और ऊर्जामंत्री एके शर्माने कहा किअर्बन सेक्टर मेंबहुत कुछ कामकरने की जरूरतहै। ईज आफलिविंग से हीईज आफ डूइंगबिजनेस संभव है।कोई भी निवेशकआपके प्रदेश मेंतभी निवेश करेगाजब उसे भरोसाहोगा कि संकटके समय शासनउसकी मदद करेंगेऔर उनकी कंपनीके अफसरों कोप्रदेश में रहनेके लिए बेहतरसुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहाकि अगर हमझाड़ू लगाते हैंतो यह क्वालिटीआफ लाइफ कीओर बड़ा कदमहै। ग्लोबल स्तरपर यह देखाजाता है किशहर में साफसफाई के साथकितनी अच्छी सुविधाएंहैं।

उन्होंने कहा कि 28 मई नगर पालिकागठित की गईऔर 52 नगर पंचायतोंका विकास कियागया। प्लानिंग केअभाव में सड़कबनने के बादजल निगम द्वारासीवर डालने, टेलीफोनके तार डालनेऔर गैस पाइपलाइनके लिए उसेन खोदा जाएइसकी पहले सेप्लानिंग करनी होगी।कार्यक्रम में केंद्रसरकार द्वारा गठितउच्च स्तरीय कमेटीके चेयरमैन केशववर्मा ने योगीसरकार के कार्योंकी प्रशंसा की।कार्यक्रम में प्रमुखसचिव आवास नितिनरमेश गोकर्ण नेभी मौजूद रहे।
3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0