लखनऊ, 19 अगस्त 2022 : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर तिरंगा रैली लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज से जीपीओ तक निकाली गई।
इस रैली को विजय किरन आनन्द महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) उत्तर प्रदेश द्वारा झंडी दिखाकर शुभारभ किया गया। इसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समापन पर प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा द्वारा तिरंगा रैली को सफल बनाने के लिए उत्साह वर्धन कर सभी का आभार व्यक्त किया। कानपुर जनपद से राकेश बाबु पाण्डेय (जिलाध्यदा) राजकुमार अग्निहोत्री जप्यक्ष महानगर, नरेन्द्र द्विवेदी मंत्री सत्येन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, अमरनाथ यादव विधि सलाहकार, पुष्पेन्द्र यादव, जयवीर सिंह, जितेन्द्र गौड़ आदि ने प्रतिभाग किया।
Comments