रमज़ान में मत तोड़ना लॉकडाउन – अमेठी में उड़ रहे हैं ड्रोन

रमजान का त्यौहार आते ही प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हो गया है। अमेठी में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियो को पूरा कर लिया है ताकि रोजेदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला प्रशासन ने घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा बनाई है। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद हैं ऐसे में प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर त्यौहार मनाने की अपील की है। जायस नगरपालिका में तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने रमज़ान के त्यौहार से पहले खाद्य सामग्री वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रमजान के चलते कहीं भी लाकडाउन का उल्लघंन ना हो इसके लिए अमेठी में पुलिस ने कमर कस ली है। मस्जिद या दरगाह वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जा रही है... जिससे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए... इसके साथ ही पुलिस अधिक्षक ने सभी से अपने घरों में त्यौहार मनाने की अपील की है।
टीम स्टेट टुडे