हे डॉक्टर ! आपका अभिनंदन
- statetodaytv

- May 5, 2020
- 1 min read

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बदायूँ से 25 डॉक्टर्स की टीम बरेली रवाना हुई जो वहां कोरोना संक्रमितों का इलाज करेगी । सभी को तालियां बजा कर सम्मानित करते हुए रवाना किया गया। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि शासन के निर्देश पर इन सभी को भेजा गया है। जो वहां कोरोना संक्रामित लोगो का 14 दिनों तक इलाज करेंगे उसके बाद खुद 14 दिन तक कोरेंटाइन रहेंगे।
टीम स्टेट टुडे






Comments