कोरोना ठीक होने पर नाचना जरुरी है – डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तालियां बजाकर जांचता है फिटनेस

कोरोना जैसी घातक महामारी से जंग जीतकर 11 कोरोना पॉजटिव मरीज सकुशल अपने अपने घर को रवाना हुए। इस दौरान घर जा रहे सभी मरीजों के चेहरे पर गजब की खुशी दिखी।

कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीज घर जाते समय इस कदर खुश हुए कि जब अस्पताल से बाहर निकले तो नाचते गाते और झूमते और डाक्टरों को धन्यवाद देते थक नहीं रहे थे। ये नजारा है बहराइच जिले के (COVID-19 ) एल-वन हॉस्पिटल का है।

जहाँ पर बहराइच और श्रावस्ती जनपद के 22 कोरोना पॉजटिव मरीज भर्ती किये गए थे। जिनमें से 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। इस मौके पर बहराइच के CMO डॉ सुरेश सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम स्टाफ के लोगों ने अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों पर फूलों की वर्षा की, ताली बजाई और सभी का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर 14 दिन का समय कोविड अस्पताल में बिताकर कोरोना महामारी से जंग जीतकर अपने अपने घर जा रहे मरीजों ने COVID अस्पताल में स्वास्थ कर्मियों की मौजूदगी में जमकर डांस किया और नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
टीम स्टेट टुडे