कहानी उस गाय की जो बची नहीं और फिर..
- statetodaytv

- Jul 25, 2020
- 2 min read

उत्तर प्रदेश में सिर्फ कानून व्यवस्था इंसानों के लिए ध्वस्त हो ऐसा नहीं है। योगीराज में जो गौवंश खुद को अब तक सुरक्षित महसूस कर रहा था अब उसकी भी जान पर बन आई है।
बहराइच जिले में गोकशी की ताबड़तोड़ वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। बीते 2 दिनों में तीन थानों मटेरा, नवाबगंज और मल्हीपुर के बॉर्डर पर गोकशी की घटनाएं हुईं। जिसके बाद आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया।
हालात ऐसे हैं कि एक तरफ गौकशी करने वाले गाय काटते हैं और विरोध करने पर उन्हें इंसानों पर हमला करने से भी गुरेज नहीं है।
गौकशी करने वाले ऐसे दरिंदों को सिर्फ पुलिस की कार्रवाई ही रोक सकती है। लेकिन लगता है बहराइच की पुलिस ने कसम खा रखी है कि गौकशी हो या गौकशी के बाद फैलने वाला तनाव उन्हें सिर्फ अपने कट कमीशन से ही मतलब है।
5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन है। दूसरी तरफ बकरीद है। दोनों ही महापर्व हैं। पुलिस को जब मुस्तैद होना चाहिए तो वो सब कुछ भूल कर आराम फरमा रही है।
बहराइच जिला पिछले कई महीनों से गोकसी कांड के मामलों में लगातार टॉप कर रहा है। ताजा घटनाक्रम के बाद SP बहराइच ने गोकशी घटनाकाण्ड में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस वालों को लाईन हाज़िर कर दिया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर लक्ष्मणपुर इलाके में हुई गोकशी के मामले में SP बहराइच विपिन मिश्रा ने थाना मटेरा के 1 दरोगा और 4 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है। एसपी की कार्राई के बाद पुलिस महकमें में हडक़म्प मच गया है। मामले की जांच SP ग्रामीण से कराई गई जिसमें पुलिसिया लापरवाही का मामला पाया गया।
घटनाकांड में पुलिसिया मिलीभगत और लापरवाही की जांच गहनता से कराई जा रही है। इस जद में कार्रवाई का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।
एसपी के एक्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनाकाण्ड में शामिल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोप है कि बैरागी गांव निवासी इंद्रपाल लोधी की गाय को चोरी कर आरोपियों ने गोवध की घटना को अंजाम दिया था। चोरी गए पशु के अवशेष बैरागी गांव के पास एक खेत से बरामद हुआ था।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की पहचान निसार, अल्ला रखा, रज्जब नाई,बनरू उर्फ याकूब, युनूस, शरीफ नाई, मोहर अली, दिलदार, निवरू, शब्बीर, शब्बीर खान , अकील खान, इफ्तिखार खान के रूप में हुई है।
अब गौरक्षकों की तरफ से मांग उठ रही है कि गौकशी करने वालों का मौके पर ही एनकाउंटर किया जाए। क्योंकि गाय को हिंदू समाज मां का दर्जा देता है और गौकशी करने वाले ना सिर्फ गाय चोरी कर उसे काटकर भावनाओं को आहत करते हैं बल्कि विरोध करने पर वो किसी की भी जान ले लेते हैं।
टीम स्टेट टुडे




Comments