खुला घूम रहा खुटाली बांध दिया गया खैरीघाट थाने के खूंटे में
- statetodaytv

- Jul 20, 2020
- 1 min read

बहराइच पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। लंबे अर्से से शातिर अपराधी खुटाली की तलाश कर रही बहराइच पुलिस को कामयाबी मिली है। हिस्ट्रीशीटर अपराधी खुटाली पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।
जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार बदमाश खुलाटी को 150 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना खैरीघाट की पुलिस टीम ने अलीनगर कला गांव के पास से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ ऑपरेशन का बहराइच में अब बड़ा असर दिखाई दे रहा है पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
टीम स्टेट टुडे




Comments