google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लॉकडाउन में कमाल जो काम 50 साल में नहीं हुआ वो 50 दिन में हो गया


ree

हरदोई जिले में सदर तहसील से बहने वाली ये सई नदी है। नदी के दो किनारे को जोड़ने के लिए पिछले पचास साल से गांव वाले शासन, प्रशासन, सांसदों और विधायकों से गुहार लगाते रहे। लेकिन पुल नहीं बना।


ree

फिर आया कोरोना और हो गया लाकडाउन। जिले की सदर तहसील के बर्राडाल सिंह गांव के लोगों ने इस मौके का बखूबी इस्तेमाल किया। जो काम पचास साल से नहीं हुआ वो गांव वालों की मेहनत से पचास दिन में पूरा कर लिया गया।


ree


50 साल से पुल निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों का सब्र टूटा तो इस कोरोनाकाल में पूरा गांव एक साथ खड़ा हो गया। किसी ने लकड़ी काटी। कोई मिट्टी लाया। कोई सीमेंट, मौरंग लाया।


ree


पुल का ढांचा बांधने के बाद गांव वालों ने बोरियों में मैटेरियल भर भर सई नदी पर पुल तैयार कर दिया। तस्वीरों में देखिए कितनी शिद्दत से गांव वाले इस पुल को तैयार कर रहे हैं। जब पुल बन कर तैयार हुआ तो अपनी मेहनत की मजबूती देखने के लिए पूरा गांव ही इस पुल पर खड़ा हो गया।


ree

पुल टस से मस नहीं हुआ। क्षेत्र के कुछ युवाओं की अगुवाई से सदर तहसील के वल्लीपुर गांव के मजरा बर्राडाल गांव की तस्वीर ही बदल गई। ये पुल सई नदी पर बनाया गया है


टीम स्टेट टुडे


Advt.

Advt.

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0