बीकेटी विधानसभा में मजदूरों का प्रदर्शन, विधायक अविनाश त्रिवेदी पर इलाके की सुध ना लेने का आरोप
- statetodaytv

- May 18, 2020
- 1 min read

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विस्तार के सेक्टर एक से नौ तक में सैंकड़ों प्रवासी मजदूर परिवार रहते हैं। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कई बार बख्शी का तालाब तहसील पर इस बाबत जानकारी दी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। तहसीलदार ने पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि लेखपाल प्रवीन ने भी सरकार की मदद जरुरतमंदों तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।

इलाके के विधायक अविनाश त्रिवेदी पूरे सीन से गायब है। वर्तमान में सौ से ज्यादा परिवारों को तत्काल मदद की दरकार है। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं। इस इलाके से करीब चालीस परिवार पैदल ही अपने गांव निकल गए। मजदूरों में इतना गुस्सा है कि वो सड़कों पर आ कर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
टीम स्टेट टुडे







Comments