google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

महाराष्ट्र से चली ट्रेन चारबाग पहुंची, बस से गांव तक जाएंगे श्रमिक


ree

यूपी में गैर राज्यों से यात्रियों का ट्रेनों में आना जारी है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला से लखनऊ आई ट्रेन से 1195 यात्री यहाँ पहुंचे। महाराष्ट्र से 24 कोच की ट्रेन वहां फंसे लोगों को लेकर आई। ट्रेन से यात्रियों को एक एक करके सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए उतारा गया और पोर्टिको एक व दो से सात लाइन लगाकर उन्हें थर्मल स्कैनिंग कर बसों में बैठाया गया।



ree

परिवहन निगम के एमडी राज शेखर ने बताया हमने यात्रियों के लिए ५४ बसों को लगाया था। यहाँ से जालौन कन्नौज प्रयागराज फर्रुखाबाद कानपुर गोरखपुर और जौनपुर समेत कई जिलों के लिए बसें गयी हैं बाहर निकलने वाले सभी लोगों को ज़िला प्रशासन की मदद से खाने के पैकेट भी वितरित किये गए। स्टेशन परिसर में पुलिस प्रशासन की मदद से महाराष्ट्र में फंसे हुए आये लोगों को जिलेवार बसों में बिठा कर रवाना किया गया। यूपीएसआरटीसी एमडी राज शेखर के मुताबिक बसों को सैनेटाइज किया गया है वही हमने अपने ड्राइवर और परिचालकों की भी जांच कराई है कोरोना को लेकर हम सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं।



टीम स्टेट टुडे



Advt.

Advt.



Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0