मथुरा में मजदूरों ने हाइवे पर की आगजनी
- statetodaytv

- May 18, 2020
- 1 min read

मथुरा में मजदूरों के आने का क्रम जारी है। मजदूरों ने थाना फरह इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और आग लगा दी। जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों की सारी व्यवस्थाएं किए जाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है। जबकि जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा के मुताबिक सब कुछ ठीकठाक है।

उनका कहना है कि मजदूरों को मंडी समिति परिसर में रोककर बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों पर रवाना किया जा रहा है। बीते दिन 90 बसों में मजदूर रवाना किए गए थे लेकिन आज अचानक बड़ी संख्या में मंडी से बाहर मजदूर निकल आए। ये मजदूर पैदल ही जाने लगे।

फिलहाल जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों को आश्वासन दिया है। जिसके बाद स्थिति कुछ काबू में है।
टीम स्टेट टुडे






Comments