एक लाख मास्क – एक लाख वोट – कांग्रेस ने की बीजेपी पर चोट
- statetodaytv

- May 8, 2020
- 1 min read

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) द्वारा जारी प्रेस नोट में मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज एक लाख मास्क लखनऊ भिजवाए हैं. कल से कांग्रेस के सिपाही मास्क का वितरण करेंगे. इससे पहले कई जिलों में राशन और लोगों को दवाएं भिजवा चुकी हैं.
प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी सक्रिय हैं. उनके देखरेख में कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है.
ललन कुमार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए लखनऊ, गाज़ियाबाद, हापुड़, आगरा, फतेहपुर, लखीमपुर, इलाहाबाद, समेत 17 जिलों में रसोईघर चलाया जा रहा है. इसके साथ ही हर जिले में जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है.

प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को राशन और खाना पहुंचाया गया है. उत्तर प्रदेश के बाहर 4 लाख अपने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की गई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि मजदूर भाइयों का रेलवे किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी.
अमेठी और रायबरेली के डीएम से मांगी मजदूरों की लिस्ट
गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”हमने अमेठी और रायबरेली के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है. जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सके. यहां के लिए दो सहायता नंबर भी हैं, जिन पर टिकट की फोटो, पता भेजने से कांग्रेस आपका रेल भाड़ा अदा करेगी.”।
टीम स्टेट टुडे






Comments