विधायक का खुलासा: खूंटा खोलकर बहराइच में हो रही है गोकशी
- statetodaytv

- May 6, 2020
- 1 min read

किसानों के खूंटे से खोलकर हो रही है गोकशी। ये कहना है बहराइच से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह का। बहराइच में गोहत्या की ताबड़तोड़ घटनाओं से नाराज BJP विधायक सुरेश्वर सिंह ने सरकार और प्रशासन को बेहद सख्त चिट्ठी लिखी है।

राज़ खोलते हुए विधायक ने लॉकडाउन के दौरान बहराइच में बढ़ी गोकशी की घटनाओं का जिक्र किया है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते गांवो में किसानों के खूंटे से जानवरों को दंबगई से खोलकर या चोरी करके गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
टीम स्टेट टुडे






Comments