google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

उत्तर प्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


लखनऊ, 23 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल केमानसून सत्र केपांचवें और अंतिमदिन विधानसभा मेंनेता प्रतिपक्ष केनेतृत्व में समाजवादीपार्टी के सदस्योंके वॉकआउट केबाद कुछ देरकार्यवाही चलने केबाद सदन कोअनिश्चितकाल के लिएस्थगित कर दियागया है। पांचदिनी सत्र 19 सितंबरसे प्रारंभ हुआथा, जिसमें 22 सितंबरका दिन महिलासदस्यों के लिएआरक्षित था।

विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना ने शुक्रवारको उत्तर प्रदेशविधानसभा की कार्यवाहीस्थगित करने कीघोषणा की। उन्होंनेसदन की कार्यवाहीको आज सेअनिश्चितकाल तक केलिए स्थगित करनेकी घोषणा कीहै। विधानसभा अध्यक्षने इस दौराननेता सदन मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ औरनेता प्रतिपक्ष अखिलेशयादव के प्रतिअपना आभार भीव्यक्त किया। उन्होंने पांचदिन बिना व्यवधानके सदन चलाएजाने के लिएआभार जताने केबाद विधानसभा कीकार्यवाही अनिश्चित काल केलिए स्थगित करदी।

उत्तर प्रदेश 18वींविधान सभा काद्वितीय सत्र आजसे अनिश्चित कालके लिए स्थगितहो गया। प्रथमसत्र की तरहइस बार भीपांच उपवेशनों कीकार्यवाही के दौरानएक बार भीसदन स्थगित नहींहुआ। विधानसभा अध्यक्षसतीश महाना नेकहा कि विधानसभामें पूर्व हुईकार्यवाहियों में सबसेअलग रहा। सदनकी कार्यवाही कुल 18 घण्टे 11 मिनट चली।

कार्यवाही के दौरानअल्पसूचित प्रश्न एक, तारांकितप्रश्न 639, अतारांकित प्रश्न 2487 प्राप्तहुए। इनमें कुल 627 प्रश्न उत्तरित हुए। जिसमें 1553 प्रश्न (43.23 प्रतिशत) आनलाइन प्राप्तहुए। इसी प्रकारसरकार से वक्तव्यमांगने वाले नियम 51 के अन्तर्गत 466 सूचनाएंप्राप्त हुई। जिन्हेंवक्तव्य के लिए 11 व केवल वक्तव्यके लिए चारएवं ध्यानाकर्षण केलिए 101 को स्वीकारकिया गया।

19 सितम्बर से प्रारम्भहुए 18वीं विधानसभा के द्वितीयसत्र में नियम-301 के तहत कुल 327 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें 105 को स्वीकृत किया गयाजबकि 222 सूचनाओं को अस्वीकृतकिया गया। नियम 56 के अन्तर्गत कुल 58 सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमेंसात अग्राह्य हुईंजबकि 2 सूचनाओं पर ध्यानाकर्षण कियागया। इस सत्रमें कुल-1844 याचिकाएंसदन में प्राप्तकी गई। जिसमें 1072 ग्राह्यता के उपरान्तस्वीकार की गयी।सदन की कार्यवाहीके दौरान नियम 56 के अर्न्तगत विभिन्नप्रकार के जनहितके प्रश्नों कोउठाया गया। नियतसीमा से अधिकप्रस्तुत एवं विलम्बसे प्राप्त 772 याचिकाएंअग्राह्य हुईं।

विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना ने नेतासदन योगी आदित्यनाथसहित नेता प्रतिपक्षअखिलेश यादव, अपना दल (एस) के नेताराम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेताराजपाल सिंह बालियान, निर्बल इण्डियन शोषित हमाराआग दल केनेता अनिल कुमारत्रिपाठी, भारतीय सुहेलदेव पार्टीके नेता ओमप्रकाश राजभर, भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस के नेताआराधना मिश्रा 'मोना, जनसत्तादल लोकतांत्रिक केनेता कुंवर रघुराजप्रताप सिंह 'राजा भइया, बहुजन समाज पार्टीके उमाशंकर सिंहसहित सभी दलीयनेताओं के सहयोगकी प्रशंसा की।

पांच उपवेशनोंमें हुई कार्यवाहीके दौरान संसदीयकार्य मंत्री सुरेशखन्ना ने विपक्षकी तरफ सेउठाये गये नियम 51 56 301 एवं अन्य सूचना, बिलों के पारणऔर बहस परसमाधान परक उत्तरदेकर सदन मेंअपना महत्वपूर्ण योगदानदिया। उन्होंने मंत्रिमण्डलके सदस्यों कोनिरंतर सदन मेंउपस्थित रहकर उत्तरदेने के लिएधन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पहलेशुक्रवार को नेताप्रतिपक्ष अखिलेश यादव नेविधायकों के साथविधानसभा से वॉकआउटकिया। आज समाजवादीपार्टी ने विधानसभामें चर्चा केदौरान महंगाई, बेरोजगारीऔर फीस बढ़ानेको लेकर प्रयागराजमें छात्रों केआंदोलन के समर्थनमें अपना विरोधदर्ज कराया। समाजवादीपार्टी ने आजप्रश्नकाल शुरू होतेही ने सदनमें अपनी आवाजउठाई। अपेक्षित उत्तरना मिलने केविरोध में समाजवादीपार्टी के विधायकोंने नेता प्रतिपक्षअखिलेश यादव केसाथ सदन कोछोड़ दिया।

4 views0 comments

Comments


bottom of page