ईमान वाले इमाम को कट्टर नमाजियों ने पीटा, अब आरोपियों के पीछे हाथ धो कर पड़ी बहराइच पुलिस
- statetodaytv

- May 24, 2020
- 1 min read

बहराइच की एक मस्ज़िद में अलविदा की नमाज़ पढ़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ। आक्रोशित लोगों ने मस्ज़िद के इमाम और इमाम के समर्थकों को बुरी तरह पीटा। घटना को तब अंजाम दिया गया जब बड़ी संख्या में लोग जबरन अलविदा की नमाज पढ़ने जा रहे थे। मस्ज़िद के मौलाना ने जब उन्हें कानून और कोरोना का हवाला देकर रोकना चाहा तो गुस्साये लोगों ने मौलवी सहित कई को बुरी तरह पीट दिया।
इस मामले में 5 नामजद 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है। आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन, लॉक डाउन के उलंघन व मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। ये घटना थाना रिसिया के मल्लापुर गांव की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस टीम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
टीम स्टेट टुडे




Comments