बहराइच मेडिकल कालेज के दो डॉक्टरों और 4 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारेंटीन किया गया है।
- statetodaytv

- May 18, 2020
- 1 min read

सड़क हादसे में घायल दो प्रवासी मजदूरों के कोरोना पाजटिव मिलने से डॉक्टर व स्टाफ को किया गया क्वारेंटीन किया गया है। तीन दिन पहले महाराष्ट्र से DCM ट्रक पर सवार होकर बहराइच आ रहे मजदूरो की गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में 32 मजदूर घायल हुए थे जबकि एक मजदूर की मौत हो गई थी।

घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया था जिनमें दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद इनका इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और डाक्टर क्वारेंटीन किए गए हैं। बहराइच जिले में कोरोना पाजटिव की संख्या बढ़कर 48 गई है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 35 है।
टीम स्टेट टुडे






Comments