गोकशों के खिलाफ बहराइच पुलिस की फिर से जबरदस्त कार्रवाई

जनपद बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25000 का ईनामी जो नानपारा से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था, पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसका नाम आरिफ़ पुत्र सलारा निवासी बंजारन टोला कोतवाली नानपारा है। आरिफ गोवध अधिनियम एवं गोवंश की तस्करी सहित चोरी, जानलेवा हमला, गैंग रेप के 10 से अधिक मामलों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित था। चौकी प्रभारी वैवाही विजय सेन यादव सहित 2 आरक्षी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
यह दूसरी बड़ी कारवाई पुलिस द्वारा की गई है जिससे गौ तस्करों और गोकशी करने वालों में जबरदस्त भय व्याप्त होने के साथ - साथ उनके हौसले भी पस्त हुए है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गोकशों के विरुद्ध पुलिस योजनाबद्ध तरीके से अभियान छेड़े हुए हैं। अबतक गोकशों के 14 गैंग पंजीकृत किए गए हैं जिसमें से एक गैंग अंतर्जनपदीय है।
इसके अलावा गोकशों के विरुद्ध 12 गैंगस्टर अधिनियम के अपराध पंजीकृत हुए हैं जबकि 4 इनामी गोकशों को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
टीम स्टेट टुडे