लुट गया लुटेरा लॉकडाउन में – बहराइच वाले बोले वाह!
- statetodaytv

- May 19, 2020
- 1 min read

बहराइच के थाना जरवल पुलिस ने 10 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अर्जुन कुमार उर्फ अर्जुन प्रसाद उर्फ पोके है। गोंडा ज़िले का ये इनामी लुटेरा पुलिस चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा। थाना जरवल क्षेत्र के अलीनगर के पास से शातिर लुटेरे की गिरफ्तारी हई। लुटेरे के पास से लूट की रकम, मोबाइल,अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया गया।

इसके खिलाफ कोतवाली देहात सहित कई थानों में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज है। पुलिस काफी दिनों से इस शातिर लुटेरे की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लुटेरा अर्जुन प्रसाद गोंडा जनपद के धानेपुर इलाके का रहने वाला है।
टीम स्टेट टुडे






Comments