google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

राहत किट में भ्रष्टाचार पर SDM और BJP नेताओं के बीच जमकर हुई नोकझोंक


ree

बहराइच में आए दिन जरुरतमंदों की मदद के लिए दी जा रही राहत सामाग्री में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो गई हैं। ताजा मामला फखरपुर से सामने आया है। जहां भाजपा नेताओं और SDM कैसरगंज बाबूराम के बीच स्क्रीनिंग सेंटर पर जमकर हॉट टॉक हुई। राहत किट में भ्रष्टाचार को लेकर SDM और BJP नेताओं के बीच घण्टों जमकर तकरार हुई।


बीजेपी नेताओं की शिकायत थी कि प्रवासी मजदूरों की राहत किट में घटिया सामग्री और मानक से कम सामान की आपूर्ति की जा रही है। शिकायत लेकर जब बीजेपी नेता जब एसडीएम के पास पहुंचे तो तहसीलदार कैसरगंज समेत कई अफसरों संग एसडीएम के साथ तीखी नोकझोंक हुई।


Advt.

फखरपुर के स्क्रीनिंग सेंटर पर भ्रष्टाचार को लेकर SDM कुछ भी सुनने को तैयार नहीं और बीजेपी नेताओं को सरकारी लापरवाही के चलते पार्टी और सरकार की बदनाम हो रही छवि के आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा।

भाजपा नेताओं में जिला कोषाध्यक राजन सिंह , जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी, प्रशान्त मिश्र 'कुशल' जिला धर्म जागरण प्रमुख की SDM कैसरगंज बाबूराम के साथ हुई नोंक झोंक घंटो चली। बीजेपी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार भी लगाई लेकिन जिला प्रशासन इस मामले पर कतई गंभीर नहीं हुआ।


टीम स्टेट टुडे


Advt.

Advt.


Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0