2 करोड़ तीस लाख का हिस्सा देकर पार्टनर से कहा – लॉकडाउन था इसलिए देर हुई
- statetodaytv

- May 26, 2020
- 1 min read

मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी में अटूट आस्था के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन ये मामला कुछ अलग हटकर है। कारों के पार्ट्स बनाने का कारोबार करने वाले मदरसन सूमी लिमिटेड कंपनी के मालिक चांद सहगल ने अपने आराध्य को कारोबार में पार्टनर बना रखा है। वो हर साल वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही अप्रेल में ठाकुर जी का हिस्सा उन्हें भेंट करने आते है।

इस बार लॉकडाउन में भी वो अपने आराध्य को ठाकुर बांकेबिहारी को नहीं भूले। वृंदावन पहुंचे चांद सहगल लॉकडाउन के कारण ठाकुरजी के दर्शन तो नहीं कर पाए, लेकिन देहरी पर माथा जरूर टेका। उद्योगपति चांद सहगल ने ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज के प्रबंधक प्रशासन को 2 करोड़ 30 लाख का चेक सौंपा। सहगल की तरफ से ये सेवा पिछले 15 साल से लगातार चल रही है।
टीम स्टेट टुडे






Comments