कोरोनाकाल में नोएडा के इस डॉक्टर ने कुछ हटकर किया

नोएडा के सेक्टर 119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के निवासी ग्रीन क्लीन संस्था के निदेशक डाक्टर यू एन राय (सेवानिवृत वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान , लखनऊ) लॉकडाउन के दौरान बेसहारा कुत्तों और पशुओं को खाना व चारा खिला रहे हैं। डाक्टर राय ने बताया कि टीम द्वारा करीब 50 दिन से 250 बेसहारा कुत्तों और 150 पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
टीम स्टेट टुडे


