google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, दो विधायकों ने दया एक माह का वेतन


लखनऊ, 16 सितंबर 2022 : निघासन कांड मेंकांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल निघासन मृतकलड़कियों के गांवपहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने मृतकपरिवारीजनों से मुलाकातकरते हुए पूराघटना क्रम जाना।इस दौरान कांग्रेसविधान मंडल दलकी सदस्य आराधनामिश्रा ने सरकारसे मांग करतेहुए कहा किसभी आरोपियों कोकड़ी से कड़ीसजा मिलनी चाहिएव मृतक लड़कियोंके परिवारीजन कोसरकार एक करोड़की आर्थिक धनराशि मुहैया करवाए।उन्होंने पीड़ित परिवार यहभी कहा किकांग्रेस पार्टी उनके साथहै और उनकीहर सम्भव मददके लिए तैयारहै।

कांग्रेस पार्टी कीतरफ से आयेप्रतिनिधि मंडल नेमृतक लड़कियों केपरिवारीजनों को दोलाख की आर्थिकसहायता दी वप्रतिनिधि मंडल मेंआयी विधायक आराधनामिश्रा व विधायकवीरेंद्र चौधरी ने अपनेएक-एक माहका वेतन पीड़ितपरिवारीजनों को देनेकी बात कही।इस दौरान कांग्रेसप्रतिनिधि मंडल कीऔर से पूर्वसांसद जफर अलीनकवी, पूर्व मंत्रीनुकुल दुबे, अभिषेकसिंह पटेल, सुशीलपासी, ममता चौधरी, ललन कुमार, तनुजपुनिया, प्रह्लाद पटेल, सिद्धार्थत्रिवेदी, सिद्धिश्री, सुशील बाल्मीकिव कांग्रेस केखीरी जिलाध्यक्ष वउपाध्यक्ष तारिक हुसैन भीमौजूद रहे।

हिंदू जागरण मंचने की रासुकाऔर गैंगस्टर लगानेकी मांग

निघासन के गांवमें बुधवार शामदो सगी बहनोंकी दुष्कर्म केबाद हत्या करनेके आरोपितों पररासुका और गैंगस्टरके तहत कार्रवाईकिए जाने कीमांग हिंदू जागरणमंच ने कीहै। इसको लेकरहिंदू जागरण मंचके पदाधिकारियों नेडीएम महेंद्र बहादुरसिंह को शुक्रवारको एक ज्ञापनसौंपा है। ज्ञापनमें हिंदू जागरणमंच के पदाधिकारियोंने कहा हैकि घटना केजो भी आरोपितहैं, उनके घर, संपत्ति और अवैधकब्जों की जांचकी जाए। जोभी अवैध कब्जेऔर अवैध संपत्तिहै, उसके विरुद्धठोस कार्रवाई कीजाए। घटना मेंआरोपित छोटू कीसंलिप्तता की गहनताकी जांच कीजाए।

पीड़ित परिवार कोसुरक्षा प्रदान करने केसाथ ही उनकोउनकी मांग परशस्त्र लाइसेंस भी मुहैयाकराया जाए। ज्ञापनसौंपे जाने केदौरान हिंदू जागरणमंच के जिलाअध्यक्ष असीम विक्रमसिंह, महामंत्री संजीवसनातन के अलावाराहुल तिवारी सनातन, शिवम गुप्ता, सचिनगुप्ता, लोकेंद्र प्रताप सिंह, सचिन वर्मा, अनूपशुक्ला, विजय कश्यप, रवि शुक्ला, शशांकमिश्रा और आलोकशुक्ला समेत संगठनके कई पदाधिकारीऔर कार्यकर्ता मौजूदरहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page