व्यापारी दिवस के अवसर पर समाज सेवा के लिये मंडल ने किया सम्मानित
सेवा हमारी परंपरा उससे कभी विमुख नही हो सकता- विराज सागर दास
प्रदेश के व्यापारियों और मंडल को व्यापारी दिवस की हार्दिक बधाई- विराज सागर दास
व्यापारी का धर्म सेवा है, मंडल को सामाजिक सरोकार से जुड़ा देखकर प्रसन्नता होती है-विराज सागर दास
लखनऊ 03 अगस्त 2021. सहकारिता भवन में आयोजित व्यापारी दिवस समारोह में बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन व बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व कोविड के संकट काल में शहर में भोजन, एम्बुलेंस, सैनेटाइजेशन व अन्य चिकित्सीय सहयोग में रातदिन सक्रिय रहने वाले विराज सागर दास को सामाजिक सरोकारों, निर्धन व असहायों की सेवा में निरन्तर सक्रिय भूमिका निर्वहित करने के लिये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सम्मानित किया।
विराज सागर दास ने प्रदेश के व्यापारियों और मंडल को व्यापारी दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मानवता के प्रति व्यापारी समाज सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता चला आ रहा है इस परम्परा को व्यापारी आज भी अपने हृदय में संजोकर सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर भाग लेता है यह गर्व की बात है।
इस मौके पर विराज सागर दास ने कहा कि सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हूं, कि मानव कल्याण के लिये सब मिलकर प्रयास करते रहेंगे।
टीम स्टेट टुडे
Kommentare