लखनऊ, 17 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश की सूक्ष्म, लघु तथा मध्यमउद्यम इकाइयों कोलगातार मिलती सफलता केबीच में मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेआज बड़ा संकल्पलिया है।
लोक भवनमें शनिवार कोविश्वकर्मा जयंती के मौकेपर उन्होंने एमएसएमईकंपनियों के उत्पादको वैश्विक स्तरपर ब्रांड बनानेतथा उनको बड़ीपहचान दिलाने कीठान ली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने आज लोकभवनमें उत्तर प्रदेशसूक्ष्म लघु एवंमध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य पुरस्कार वविशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कारवितरित किए।
इस कार्यक्रममें में मुख्यमंत्रीने कहा किअब हमें 90 लाखएमएसएमई कंपनियों के उत्पादोंको वैश्विक स्तरपर ब्रांड बनानेके प्रयास करनेहोंगे। विशिष्टता और श्रेष्ठताको ध्यान मेंरखते हुए इनकेप्रोडक्ट को सर्वश्रेष्ठबनाने पर जोरदेना होगा।
योगी आदित्यनाथने कहा किउत्तर प्रदेश तेजीसे बदल रहाहै। उत्तर प्रदेशको खादी ग्रामोद्योगतथा एमएसएमइ केवन डिस्ट्रिक वनप्रोडक्ट (ओडीओपी) से अच्छीपहचान मिली है।प्रदेश का हरजिला कुछ नाकुछ अच्छा उत्पाददे रहे हैं।
हमारे सामने अपनेउत्पाद की विशिष्टताएवं श्रेष्ठता साबितकरने की चुनौतीहै। इस दिशामें हमारे प्रयासप्रारंभ होने चाहिए।जिस दिन हम 90 लाख यूनिट्स को केवलविशिष्ट ही नहीं, श्रेष्ठतम उत्पाद के रूपमें स्थापित करेंगेतब दुनिया मेंउत्तर प्रदेश छाजाएगा।
हस्तशिल्पियों ने अपनेपरंपरागत पेशे कोतमाम अभाव औरचुनौतियों के बावजूदसंरक्षित करके रखा।उनकी कला कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेएक मंच दिया।उत्तर प्रदेश वोसौभाग्यशाली राज्य है जिसकेपास सबसे अधिकसूक्ष्म लघु औरमध्यम उद्यम हैं।
एक अनुमानके अनुसार 90 लाखसे भी अधिकएमएसएमई हमारे पास मौजूदहैं। औद्योगिक विकासकी पहली शर्तहोती है एमएसएमईका समूह, जिसकीअनंत संभावनाएं उत्तरप्रदेश में मौजूदहैं।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि वर्ष 2017 सेपहले जो आजमगढ़आतंकवाद के लिएजाना जाता थाआज उसकी पहचानब्लैक पाट्री बनगई है। उन्होंनेइस मौके परआगरा के साथही साथ कानपुरमें फैक्ट्री फलैटेडकांप्लेक्स का शिलान्यासभी किया।
ताजनगरी आगरा मेंरेडीमेड गारमेंट के लिए 26 करोड़ की लागतसे बनाए जारहे इस कांप्लेक्समें 40 इकाइयां एक छतके नीचे कामकरेंगी। इतना हीनही इनको सभीजरूरी सुविधाएं दीजाएगी। इसके साथही पूरब केमैनचेस्टर के रूपमें विख्यात कानपुरमें होजरी केलिए 24 करोड़ की लागतसे बनाए जारहे कांप्लेक्स में 67 इकाइयां इसमें स्थापित होंगी।सीएम योगी आदित्यनाथने कहा किभवष्य में उत्तरप्रदेश को रेडीमेडगारमेंट का बड़ाहब बनाया जाएगा।
Comments