google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

IND vs PAK के बीच आखिरी बार वनडे मैच का नतीजा क्‍या निकला था?


नई दिल्ली, 01 अगस्त 2023 : भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में 2 सितंबर को आपस में भिड़ने वाली है। ये मैच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में चार साल से ज्यादा समय हो गया है।

एशिया कप 2023 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान टीम ने नेपाल को 238 रनों से हराकर जीत दर्ज की। ऐसे में पाकिस्तान टीम का कॉन्फिडेंस भी हाई है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाक के खिलाफ अच्छा रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आखिरी बार दोनों टीमों के बीच कब वनडे मैच खेला गया था और इस मैच का नतीजा क्या निकला था?

IND vs PAK: जब वनडे में आखिरी बार आपस में भिड़ी थी भारत-पाक की टीमें

बात है 16 जून 2019 की। जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टीमों के बीच 2019 विश्व कप का मुकाबला खेला गया था। इस मैच को पाकिस्तान फैंस भूलकर भी नहीं भुला सकते है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

ये फैसला पाकिस्तान के लिए गलत साबित हुआ और भारत ने इसका खूब फायदा उठाया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। इसके बाद हिटमैन ने विराट कोहली के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला। फिर हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का टारगेट दिया।

लेकिन मैच में बारिश ने दस्तक दी और मैच को 40 ओवर तक रख दिया और पाकिस्तान को 302 रन का टारगेट मिला। इस मैच में पाकिस्तान टीम 212 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी को विश्व कप में एक बड़ी धूल चटाई।

ODI में भारत और पाकिस्तान के लिए आमने-सामने का रिकॉर्ड

साल 1978 में अपने पहले मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान अब तक 132 एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने हुए हैं। पाकिस्तान ने 73 जीत के साथ बढ़त हासिल की है, जबकि टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं। हालांकि, चार मैच बिना नतीजे के साथ खत्म हुए।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0