google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जब 60 फीट ऊंचे टावर पर नग्नावस्था में चढ़ा युवक और फिर नोच डाले अपने बाल


लखनऊ, 6 मई 2023 : रायबरेली रोड पर वृंदावन कालोनी सेक्टर 14 में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक मानसिक मंदित युवक नग्नावस्था में बिजली के 60 फींट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। वह टावर के एंगल पर खड़ा होकर कभी कूदने का प्रयास करता तो कभी बैठकर चीखता-चिल्लाता।

टावर के एंगल पर बैठकर वह अपने बाल नोच-नोचकर नीचे फेंकता रहा। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से उसे नीचे उतारा। करीब 10 बजे वृंदावन टावर पर खड़ा युवक चीख रहा था। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पीजीआइ पुलिस पहुंची।

युवक का मान मनौव्वल कर उसे उतारने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पुलिस ने सप्लाई बंद करवाई। वहीं, सड़क पर खड़े लोग कभी मोबाइल तो कभी कुछ खाने का प्रलोभन देकर नीचे उतरने के लिए कहते रहें। इसका भी कोई असर उस पर नहीं हुआ।

वह टावर पर खड़े होकर कभी गाना गाता तो कभी बैठ कर बाल नोंच कर नीचे फेंकता। इसके बाद फायर विभाग की टीम पहुंची। सीएफओ मंगेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने पानी की बोतल दिखाई। युवक ने पानी की इच्छा जताई। आनन फानन जमीन पर गद्दे डाले गए। जाल बनाया गया। जिससे युवक अगर ऊपर से गिरे अथवा कूदे तो वह जाल पर आए।

इसके बाद दमकल कर्मी लोवर, बनियान और पानी की बोतल लेकर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से ऊपर पहुंचे। इसके बाद दमकल कर्मियों ने उसे समझाकर पानी पिलाया। फिर कपड़े पहनाकर सकुशल नीचे उतार लाए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित बताया पर वह अपना पता और घरवालों के बारे में अभी नहीं बता पाया। युवक को फायर विभाग की टीम ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची।

0 views0 comments

Comments


bottom of page