google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कैबि‍नेट के क‍िस फैसले को मायावती ने बताया व‍िवाद‍ित? बोलीं- पुनर्विचार जरूरी


नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2023 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कैब‍िनेट की बैठक में नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस-मछली इत्यादि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की बात कही है। एमपी सरकार के इस आदेश को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रत‍िक्रि‍या दी है। मायावती ने इसे व‍िवाद‍ित फैसला बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत बताई है।

मायावती ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शुक्रवार को एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फैसला करने के बजाय, रोजगार के अभाव में मछली, अण्डा, मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी।''

एमपी के साथ सभी सरकारों से कही ये बात

बसपा प्रमुख ने आगे कहा क‍ि मध्य प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि सभी सरकारों से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि को दूर करने पर ही पूरी तन्मयता से काम करने की जरूरत। फिर भी इन वस्तुओं के खुले में व्यापार करने पर इतनी ज्यादा आपत्ति है तो उन्हें उजाड़ने से पहले दुकान एलाट करने की व्यवस्था सरकार क्यों नहीं करती?

 

1 view0 comments

Comments


bottom of page