लखनऊ, 2 मई 2023 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया, अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद उनकी यह पहली रैली है, प्रयागराज की धरती पर कभी माफिया अतीक और उसके गुर्गों की तूती बोला करती थी, लिहाजा सियासी पंडितों की निगाह भी इस पर बनी हुई थी।
निकाय चुनाव के सिलसिले में जब उन्होंने मंच संभाला तो इशारों ही इशारों में अन्य माफियाओं के लिए संदेश भी दे डाला। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज न्याय की धरती है, यहां कई सालों तक लोगों ने अन्याय किया। उन्होंने कहा कि जो जैसा करता है वो वैसा ही भरता है, प्रकृति सबका हिसाब बराबर करना जानती है। सीएम के इस बयान को अतीक से जोड़कर देखा जा रहा है।
Commentaires